-
Advertisement
लॉकडाउन के चलते टल गई शादी तो उदास ना हों, इस टाइम को ऐसे करें पास
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया घरों में कैद है। लॉकडाउन के चलते आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। इसकी वजह से कई बड़े इवेंट भी रद्द कर दिए गए हैं। काफी लोग ऐसे भी हैं जिनकी शादी भी इसी समय में थी और लॉकडाउन के चलते उसे टालना पड़ा। ऐसे लोगों के लिए तो खबर बुरी ही है क्योंकि उन्होंने शादी को लेकर पूरी तैयारी कर ली थी और उससे पहले ही ये सब हो गया। कितनी प्लानिंग, कितने इंतजाम धरे के धरे रह गए। फिलहाल हम सभी इस संकट में घिरे हुए हैं लेकिन कभी ना कभी ये सब ठीक हो ही जाएगा और आपकी शादी का दिन आएगा। घर पर दुखी होकर बैठने की जगह कुछ ऐसा करें कि आपको ये समय हमेशा याद रहे। हम इसमें आपकी मदद करते हैं और बताते हैं आप क्या कर सकते हैं ..
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
लॉकडाउन के कारण शादी टल जाने से आप ही नहीं आपके पार्टनर और दोनों परिवार भी परेशान हुए हैं। आप घबराएं नहीं बल्कि इस घड़ी अपने साथी से बात करें। आप दोनों को एक-दूसरे को समझने का और समय मिल गया है इसे गंवाएं नहीं बल्कि यादगार बनाएं।
शादी किसी के भी जीवन का सबसे यादगार पल होता है। आज नहीं तो कल आपकी शादी की डेट निकल ही आएगी। अगर आपको एक्स्ट्रा टाइम मिला है तो इसका फायदा उठाएं। अपनी सेहत का ध्यान रखें। इस समय का उपयोग अपने लिए करें। भरपूर नींद लें और फिटनेस पर ध्यान दें।
शादी-विवाह के कार्य को हमारे समाज में बहुत ही पवित्र माना गया है। विवाह में रुकावट कोरोना वायरस के कारण ही क्यों न लगा हो लेकिन कुछ लोग ऐसी बातें बनाते हैं कि इसकी तारीख में बदलाव होना अशुभता की निशानी है। आप इस तरह की नकारात्मक टिप्पणी को नजरअंदाज करें। लोगों को सिर्फ गॉसिप करने के लिए टॉपिक चाहिए होता है, आप मानसिक रूप से तैयार रहें।
शादी के बाद सभी की लाइफ में काफी बदलाव आ जाते हैं। विवाह के बाद लड़कियों को तो नए घर में जाना होगा तो अभी आप अपने परिवार को पूरा समय दें। उनके साथ वक्त बिताएं और यादें बनाएं। लड़के भी अपने परिवार को पूरा समय दें क्योंकि इसके बाद तो आपका ज्यादातर वक्त आपके पार्टनर को ही मिलने वाला है।
शादी की डेट टलने की वजह से आपको काफी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा होगा। आपने यदि वेडिंग प्लानर की मदद से सारी तैयारियां करवाई थी तो आप उनके साथ संपर्क में रहें। आप अलग-अलग वेंडर्स से सर्विस ले रहे थे तो सभी के साथ आपको कोर्डिनेट करना होगा। आप कॉन्टेक्ट बनाये रखें ताकि शादी की नई तारीख आने पर आप उनसे काम करवा सकें। ऐसा करने से आपको थोड़ा बहुत अधिक भुगतान करके पहले से प्लान की गई सभी सुविधाएं मिल जाएंगी।