Home » जोक्स » लड़की की आंख का ऑपरेशन चल रहा था।
लड़की की आंख का ऑपरेशन चल रहा था।
Update: Sunday, July 19, 2020 @ 2:33 PM
पुलिस ट्रेनिंग के दौरान, अफसर ने पूछा- ये हाथ में क्या है?
अफसर ये बंदूक नहीं है तुम्हारी इज्जत है, शान है, ये तुम्हारी मां है मां…
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही विवेक से पूछा- ये हाथ में क्या है
विवेक- सर ये हर्ष की मां है, उसकी इज्जत है, उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी
सर बेहोश…
एक लड़की की आंख का ऑपरेशन चल रहा था।
लड़की: डॉक्टर, प्लीज मेरे बॉयफ्रैंड को अन्दर बुला लीजिए…
डॉक्टर: विश्वास करो, मैं बहुत शरीफ आदमी हूं…
लड़की: लेकिन आपकी नर्स बाहर अकेली है और शक मुझे उसकी शराफत पर है….
ट्रेन झांसी से लुधियाना की तरफ रवाना होनी थी।
रात दस बजे सभी डिब्बे खचाखच भर गए।
तिवारी जी भी चढ़ गए। जब उन्हें बैठने तक की जगह नहीं मिली तो उन्हें एक उपाय सूझा।
उन्होंने टॉयलेट जा कर मुंह पर रुमाल बांधा और वापस आकर धड़ाधड़ तीन चार छींक मार दी।
यात्री लोग डर के मारे सामान सहित उतर कर दूसरे डिब्बों में जाने लगे। अब वे ठाठ से, एक ख़ाली हुई ऊपर वाली सीट पर, बिस्तर लगा कर लेट गए। दिन भर के थके थे सो जल्दी ही नींद भी आ गई।
सवेरा हुआ और “चाय, चाय” की आवाज से नींद खुली।
गाड़ी स्टेशन पर खड़ी थी। बाहर निकले, चाय ली और चाय वाले से पूछा :-
“कौन सा स्टेशन है?
“
चाय वाले ने बताया, “झांसी” है।
तिवारी जी ने डांट कर कहा :”अबे, “झांसी” से तो रात को चले थे !
“
चाय वाला :: “इस डिब्बे में कोई CORONA का मरीज़ चढ़ आया था
इसलिए इस डिब्बे को यहीं काट दिया गया !!!!!!!!
Husband: सब्जी में नमक कितना डालना है?
Wife: 2 महीने से सब्जी बना रहे हो।
अभी तक नमक का अंदाजा भी नहीं लगा पा रहे हो
और Resume में लिखते हो
“Extraordinary Decision making skills”
“Quick Learner”
loading...