-
Advertisement
NPA में कटौती के खिलाफ 8वें दिन भी काले बिल्ले लगाकर काम पर उतरे डॉक्टर
अशोक राणा/ हमीरपुर। NPA में कटौती (Deduction In Non Practice Allowance) के विरोध में डॉक्टरों ने गुरुवार को आठवें दिन भी काले बिल्ले (Black Badges) लगाकर काम किया। डॉक्टरों के साथ इस विरोध प्रदर्शन में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी साथ दे रहे हैं। आपको बता दें कि NPA को लेकर हिमाचल प्रदेश के 2600 डॉक्टर काले बिल्ले लगाकर काम कर रहे हैं।
गुरुवार सुबह मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने गेट मीटिंग की और बाद में काले बिल्ले लगाकर विरोध जताया। रेजिडेंट डॉक्टर एसोएिशन के अध्यक्ष डॉ. रजित कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। जब तक सरकार मांगों को नहीं मान पहीं लेती, प्रदर्शन (Agitation) जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि नए डॉक्टरों (New Doctors) का NPA बंद करने और पुराने डॉक्टरों की पेंशन से NPA को हटाने का विरोध किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:टैक्सी ऑपरेटरों का एडवांस टैक्स 2400 बढ़ा, भड़का यूनियन; कहा- यह धोखा है
4-9-14 स्केल को लागू करे सरकार
डॉ. रजित कुमार ने यह भी मांग की कि सरकार 4-9-14 स्केल के तहत वितीय लाभ की अधिसूचना (Notification) जल्द जारी करे। प्रिंसिपल की जो शक्तियां छीन कर ज्वाइंट डायरेक्टर को दी गई है, उसे भी बहाल किया जाए। एसोसिएशन के सदस्य डॉ. मुनीष शर्मा ने कहा कि पंजाब में नए डाक्टरों का NPA बंद नही हुआ है। ऐसे में हिमाचल सरकार को भी जल्द NPA बहाल करना चाहिए।