-
Advertisement

मरीज को 15 कैन बियर देकर #Doctors ने बचाई जान, जानें पूरा मामला
हनोई। यहां पर सामने आए ताजा मामले में डाक्टरों ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया। दरअसल एल्कोहल प्वाइजनिंग (Alcohol poisoning) का शिकार हुए मरीज को 15 कैन बियर देकर डाक्टरों ने उसकी जान बचा ली। शख्स की जांच के दौरान डॉक्टरों ने मिथेनॉल के खतरनाक स्तर का पता चलने के बाद मरीज को बीयर के 15 कैन दिए। मात्रा के हिसाब से करीब पांच लीटर बियर उस व्यक्ति को दी गई। जिसके बाद वह होश में आकार पूरी तरह सही हो गया और डाक्टरों ने उसे डिसचार्ज कर दिया।
यह भी पढ़ें: #Kullu में बिहार निवासी ने फंदा लगाकर दी जान, Mandi में महिला ने किया Suicide
आईसीयू डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर ने बताया कि उसके रक्त में मेथनॉल (Methyl alcohol) का स्तर तय सीमा से 1,119 गुना अधिक था। उसके शरीर में मौजूद मेथनॉल का ऑक्सीकरण होने के बाद वह फॉर्मेल्डिहाइड में बदल गया था। यह फॉर्मिक एसिड का उत्पादन करता था, जिसकी वजह से मरीज बेहोश हो गया था। यह स्थिति अंधापन और किडनी फेल्योर का कारण बन सकता है। लिहाजा, बीयर के तीन डिब्बे तुरंत उसके पेट में डाल दिए गए। इसके बाद हर घंटे के बाद एक कैन बियर अगले 12 घंटे तक दी गई। इसकी वजह से लीवर पहले इथेनॉल को तोड़ने में लग गया और शरीर में फार्मिक एसिड का उत्पादन बंद हो गया। लिहाजा, डॉक्टरों को मेथनॉल को शरीर से बाहर निकालने के लिए डायलिसिस करने का पर्याप्त समय मिल गया।