-
Advertisement
डॉक्टर ग्रेड पे कटौतीः काले बिल्लों के बाद अब Pen Down Strike की तैयारी
कुल्लू। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में कांट्रैक्ट पर तैनात 4 सौ डॉक्टरों के ग्रेड पे में कटौती कर रिकवरी करने के मामले में अब हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने पेन डाउन स्ट्राइक (Pen Down Strike) की चेतावनी दी है। डॉक्टरों के ग्रेड पे में कटौती कर रिकवरी के विरोध में 9 अगस्त को पूरे प्रदेश में 2 घंटे पेन डाउन स्ट्राइक की जाएगी। अभी प्रदेश में सभी डॉक्टर काले बिल्ले लगाकार कार्य कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन (Himachal Pradesh Medical Officer Association) के मुख्य सलाहाकर डॉ. ओम पाल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात कांट्रैक्ट डॉक्टरों के लिए डेढ़ सौ ग्रेड पे की नोटिफिकेशन निकाली थी और इससे पहले 125 प्रतिशत ग्रेड पे मिलता था, जिसको लेकर वित्त विभाग से नोटिफिकेशन के लिए जारी हुई थी।
यह भी पढ़ें: Grade-Pay कटौती पर अनुबंध चिकित्सा अधिकारियों के समर्थन में आई रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन
वर्ष 2011 और 13 के बीच आरकेएस में भर्ती डॉक्टर कांट्रैक्ट (Contract) में लगते थे। 2011 और 13 आरकेएस की नोटिफिकेशन (Notification) के हिसाब से नेशनल हेल्थ कमीशन से इसेंटिव मिलता था। इसके बाद प्रदेश सरकार ने अभी एक चिट्ठी निकाली, जिसमें 2011 और 2013 में नोटिफिकेशन के तहत ग्रेड पे एलाउड नहीं है और ऐसे में प्रदेश सरकार ने डॉक्टरों से रिकवरी शुरू की है। उन्होंने कहा कि कई जिला में डॉक्टरों से रिकवरी शुरू की जा रही है और जिसको लेकर डॉक्टरों ने इसके खिलाफ 3 अगस्त से 9 अगस्त तक काले बिल्ले लगाकर कार्य कर रहे हैं। अब डॉक्टरों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि 2 घंटे पेन डाउन स्ट्राइक की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने पिछले कुछ माह पहले प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की है और लोगों को स्वास्थ्य के लिए सुविधा प्रदान हुई। उन्होंने कहा कि सीएम ने डॉ. राजीव सहजल को स्वास्थ्य मंत्री बनाया है, जिसके लिए सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की समस्या का समाधान करेंगे।