-
Advertisement
कोरोनावायरस का खौफ: Jammu में एक सप्ताह ड्यूटी करने के बाद 14 दिन Quarantine में रहेंगे डॉक्टर
जम्मू। कोरोना वायरस( coronavirus) का खौफ देश व दुनिया में छाया हुआ है। इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के इलाक में जुटे डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी( Doctors and health workers) भी इसकी चपेट में आने लगे है। जम्मू में छह डॉक्टरों के संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए एक योजना बनाई है। इस योजना के अनुसार डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों से अब एक सप्ताह तक ड्यूटी पर बुलाया जाता है और अगले दो सप्ताह यानी 14 दिन तक उन्हें आराम दिया जाएगा या फिर क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ः दिल्ली के अस्पताल से भागा Corona मरीज हरियाणा से पकड़ा गया
इस समय जम्मू में चार प्रमुख अस्पतालों राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल और श्री महाराजा गुलाब ङ्क्षसह (एसएमजीएस) अस्पताल के अलावा दो कोविड अस्पताल मनोरोग और सीडी अस्पताल में कोरोना संदिग्धों या फिर संक्रिमत मरीजों का इलाज चल रहा हैइस समय राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड और चेस्ट डिजिजेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ही मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा अन्य अस्पतालों में संदिग्धों को क्वारंटाइन में रखा गया है। अस्पतालों में काम कर रहा एक डॉक्टर ही संक्रमित हुआ है, लेकिन कई को जीएमसी और एसएमजीएस अस्पताल में संक्रमित मरीज आने के बाद क्वारंटाइन में भेज दिया गया।