-
Advertisement
Lockdown में बढ़ गए घरेलू हिंसा के मामले, इन राज्यों से आ रही ज्यादा शिकायतें
नई दिल्ली। देश भर में लॉक डाउन (Lock Down) की स्थिति है और ऐसे में लोग भी घर से ही अपना ऑफिस (Office) का काम कर रहे हैं। कुछ मामलों में जहां किसी को परिवार के साथ रहने का मौका मिला है, वहीं, ये लॉक डाउन कुछ जगहों पर घरेलू हिंसा जैसी चीजों को भी बढ़ावा दे रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉक डाउन की इस अवधि में सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा के मामले देखने में सामने आए हैं। सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा (Domestic violence) के मामलों की शिकायत पंजाब (Punjab), दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से आई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार जहां, दिल्ली में छेड़छाड़ के हर दिन 900 से 1000 कॉल मिलती थी, वहीं, इन कॉल्स में की संख्या लगभग 1200 हो चुकी है। कई महिलाएं अपने पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रही हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) को भी 23 मार्च से 30 मार्च तक 58 शिकायतें मिली हैं। महिलाओं का कहना है कि आदमी घर पर बैठे महिलाओं पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। यह मामले विशेष रूप से पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में देखी जा रही है। महिला आयोग ने भी महिलाओं से आग्रह किया है कि अगर वे घरेलू हिंसा का सामना करती हैं तो पुलिस से संपर्क करने या राज्य महिला आयोगों (State women’s commissions) तक पहुंचने की कोशिश करें।