-
Advertisement
अगले दो दिन सतलुज नदी के किनारे न जाएं, बढ़ सकता है जलस्तर
मंडी। मंडी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Mandi DDMA) ने लोगों से रविवार को सतलुज नदी (Sutlej River) के किनारे नहीं जाने का अनुरोध किया है। यह एडवायजरी (Advisory) इसलिए जारी की गई है, क्योंकि नाथपा हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट (NHPC) के डैम से रविवार 17 सितम्बर को रात्रि 12 बजे से पानी छोडा जाना है। इससे सतलुज का जल स्तर बढ सकता है।
करसोग उपमण्डल के अंतर्गत सतलुज नदी के साथ लगने वाली पंचायतों के प्रतिनिधियों से भी विशेष आग्रह किया गया है कि लोगों को सतलुज की तरफ जाने से रोकें और आम जनता तक सूचना पहुंचाने के लिए पोस्टर चिपकाएं। नदी तट के समीप बने घरों में रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़े:हिमाचल के आपदा प्रभावितों को दोहरी राहत; अब एलपीजी किट, राशन भी फ्री में