-
Advertisement
डॉ. राजीव भारद्वाज दूसरी बार बने #KCC_Bank के चेयरमैन, अधिसूचना जारी
शिमला/धर्मशाला। जसूर निवासी व बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव भारद्वाज दूसरी बार केसीसी बैंक (#KCC_Bank) के चेयरमैन बन गए हैं। सचिव ऑपरेटिव सोसाइटी अक्षय सूद ने आज इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले चार नवंबर 2018 में डॉ. राजीव भारद्वाज (Dr. Rajeev) Bhardwaj केसीसी बैंक के चेयरमैन बनाए गए थे।
यह भी पढ़ें: निगम भंडारी होंगे #Himachal_Youth_Congress के अध्यक्ष, यदुपति ठाकुर कार्यवाहक
जसूर निवासी डॉ. राजीव भारद्वाज कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित के अध्यक्ष बने हैं। बता दें कि शांता समर्थक डॉ. राजीव भारद्वाज का केसीसी बैंक चेयरमैन बनना लगभग तय था। राजीव भारद्वाज बैंक के निर्वाचित सदस्य नहीं है, बल्कि मनोनीत सदस्य हैं। इसके चलते बैंक के कुछ निर्वाचित डायरेक्टर इसका विरोध कर रहे थे। निदेशकों का कहना था कि चुन कर आए डायरेक्टर में से ही किसी को यह दायित्व सौंपना चाहिए, लेकिन आज जारी अधिसूचना के बाद इन सब बातों पर विराम लग गया है। केसीसी बैंक के 16 सदस्यों में 9 बीजेपी से संबंधित प्रत्याशी जीते हैं। दो निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है। निर्दलीय भी बीजेपी के साथ हैं। 16 सदस्यों के अलावा तीन मनोनीत सदस्य हैं।भारद्वाज कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित के अध्यक्ष बने हैं। बता दें कि शांता समर्थक डॉ. राजीव भारद्वाज का केसीसी बैंक चेयरमैन बनना लगभग तय था।