-
Advertisement
सरकार पर भड़के बिंदल, मणिपुर घटना पर भाषण देने वाली कांग्रेस हमीरपुर घटना पर बैठी है मौन
शिमलाः बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हमीरपुर घटना की निंदा की है। उन्होने कहा कि राज्य में हमीरपुर जिला के भोरंज की घटना दिल दहला देने वाली है जिसमें एक साधारण ग्रामीण महिला के बाल काटे जाते हैं, मुंह पर कालिख पोत कर उसे गांव में घुमाया जाता है और 15 दिन तक पुलिस मामले को दर्ज नहीं करती। मामले को दबाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और यह घटना मीडिया में आ गई। बीजेपी (BJP) ने कहा कि मणिपुर की घटना पर बड़े बड़े भाषण देने वाली कांग्रेस (Congress) आज हमीरपुर में हुए अत्याचार पर मौन है।सीएम का जिला इस प्रकार की भयावह घटना का साक्षी बना है। बिंदल ने कहा कि 9 महीने की कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था तार तार हुई है।
हिमाचल में कानून व्यवस्था राम भरोसेः राजीव बिंदल
उन्होने राज्य सरकार (State Government) को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था अब राम भरोसे है। हिमाचल में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है जिसे सुनकर हाथ पैर कांप जाए। चंबा के नृशंस हत्याकांड का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या कर टुकड़े टुकड़े करके नाले में फेंक दिए गए इस घटना से हिमाचल को देशभर में शर्मसार होना पड़ा। उसके बावजूद कांग्रेस की वर्तमान प्रदेश सरकार (State Government) ने कोई सबक नहीं लिया। हजार धरने प्रदर्शन हुए परन्तु सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा।
यह भी पढ़े:हमीरपुर की घटना शर्मनाक; दोषियों को मिले सख्त सजा: जयराम
कांग्रेस नेता अपराधियों को दे रहे संरक्षण
भाजपा (BJP) ने कहा कि चम्बा के बाद जिला सोलन निशाने पर आया जहां बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में दबंगईयो का राज हो गया। दिन दिहाड़े बंदूक लेकर और हवा में लहराते हुए फायरिंग करना आम बात हो गई। मामला यहीं नहीं रूका दो सगे भाईयों की नृशंस हत्या दिन दिहाड़े कर अपराधी नौ दो ग्यारह हो गए। बद्दी बरोटीवाला में कबाड़ माफिया और खनन माफिया पूरी सरकार (Congress Government) पर हावी हो गया।इतना ही नहीं सरेआम पुलिस की पिटाई होती है, वर्दियां फाड़ दी जाती है और वन विभाग के अधिकारियों को सरेआम दौड़ाया जाता है परन्तु सरकार में बैठे प्रभावशाली कांग्रेसी नेता (Congress Leaders) अपराधियों को संरक्षण देते हैं। सरकारी संरक्षण में दादागिरी फल फूल रही है। कांग्रेस के नेताओं की आपसी खींचतान में प्रदेश की जनता पिस रही है। बीजेपी उक्त सभी घटनाओं की और विशेषतौर पर हमीरपुर जिला में महिला के साथ हुए अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा करती है।