-
Advertisement
सात दिन हमीरपुर के गली मोहल्लों में लगाए फिर भी जनता ने नकार दिया
Dr Rajeev Bindal on Result : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल (Dr Rajeev Bindal) ने हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी तीर छोड़े। सीएम के गृह जिला में बीजेपी (BJP) की जीत पर भी उन्होंने तंज कसा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम ने सात दिन हमीरपुर के गली मोहल्लों में लगाए लेकिन फिर भी जनता ने उन्हें नकार दिया। उन्होंने कहा कि, हिमाचल का यह उपचुनाव (Himachal By-Elections) कांग्रेस पार्टी ने नहीं बल्कि, सरकार ने लड़ा है।
अपने ही गृह जिला में हारी कांग्रेस
डॉ बिंदल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पिछले डेढ़ साल से चल रही है। इस बीच लोकसभा चुनाव हुए सरकार ने पूरी ताकत झोंकी, करोड़ों रुपए व सरकारी मशीनरी लगाई, लेकिन बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मादी के काम पर व बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत से चारों लोकसभा सीटें जीती। उन्होंने कहा की 10 जुलाई के तीन उपचुनावों में सीएम के गृह जिला की सीट बीजेपी ने जीती। सीएम ने करोडों रुपए इस उपचुनाव पर लगाए, पूरी सरकार को चुनाव अभियान में लगाया, उम्मीदवारों पर निराधार मुकदमे बनाए गए। उन्होंने कहा की बीजेपी को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए डर, भय और आतंक का माहौल प्रदेश में खड़ा किया गया। सीएम ने 7 दिन हमीरपुर के गली-मौहल्लों में लगाए, परन्तु वे चुनाव हार गए।
लालच व भय के आधार पर जीता उपचुनाव
बिंदल ने कहा की नालागढ़ के चुनाव में काग्रेस पार्टी ने करोड़ो खर्च किए। हर मौहल्ले में दारू के अड्डे व नशे के अड्डे खोल दिए। लोगों को बंदूक की नोक पर धमकाया गया। इसी तरह से देहरा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के पीछे बड़ी मात्रा में पुलिस बल लगा कर रखा, करोड़ों रुपए की शराब व धन का व्यय किया गया, चुने हुए प्रतिनिधियों को डराया व धमकाया गया। यह उपचुनाव लोभ, लालच व भय के आधार पर काग्रेस ने जीता गया। हिमाचल की जनता यह सब जानती है कि भारी भरकम भ्रष्टाचार के आरोप सरकार पर लग रहे हैं, वह धन किस काम पर लगाया गया है। इसके कई प्रमाण हमारे समक्ष है। उन्होंने कहा की हिमाचल में सरकार चुनाव लड़ रही थी ना की कांग्रेस पार्टी।
संजू