-
Advertisement
कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में डॉ राजेश शर्मा
नाहन। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सिरमौर जिला के त्रिलोकपुर में चल रहे प्रशिक्षण शिविर का आज तीसरा दिन था। शिविर में विधायक हर्षवर्धन चौहान,पूर्व स्पीकर गंगू राम मुसाफिर व पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा भी मौजूद रहे। त्रिलोकपुर के यात्री निवास में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने किया था। जबकि इस दौरान पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। दरअसल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। लिहाजा प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर चुनाव के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है। 4 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group