-
Advertisement
डॉ राजेश बोले-आजादी का 75वां अमृत महोत्सव हिमाचल में बना बीजेपी का प्रचार कार्यक्रम
पंकज नरयाल/ देहरा। हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश (Dr. Rajesh Sharma) ने कहा है कि देशभर में सरकार आजादी का 75वां अमृत महोत्सव को एक सरकारी कार्यक्रम करवाकर मना रही है। हिमाचल में भी सभी विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा हैए लेकिन हिमाचल में यह कार्यक्रम एक सरकारी कार्यक्रम ना रहकर भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम बन गया है। जबकि आगामी डेढ़ महीने के भीतर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने है। इस कार्यक्रम में सीएम उनके मंत्री व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आजादी महोत्सव की बात कम व बीजेपी का प्रचार अधिक कर रहे है। यही नहीं इस कार्यक्रम में (BJP Candidate) बीजेपी उम्मीदवार को वोट मांगने का काम भी बराबर हो रहा है। डॉ राजेश ने कहा है कि यह एक सरकारी मशीनरी का खुला दुरुपयोग (Misuse of Government Machinery) हो रहा है। यह धन जनता से वसूले गए कर का धन है जिसे किसी भी राजनीतिक पार्टी के प्रचार करने में खर्च नहीं किया जा सकता। इस कार्यक्रम में लाखों रुपए सरकारी खर्च करके लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के नाम पर इकट्ठा किया जा रहा है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी से मिली प्रतिभा सिंह, कांगड़ा के इन नेताओं ने भी की मुलाकात
कांग्रेस नेता डॉ राजेश ने कहा कि आजादी के 75वे अमृत महोत्सव (75th Amrit Mahotsav of Independence) के कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के मुखिया व उनके दल के लोग विगत 75 वर्षों की विकास गाथा पर प्रकाश डालने के बजाए बीजेपी का चुनाव प्रचार कर विपक्षी दलों को कोसने का प्रचार किया जा रहा है जो कि सरासर बीजेपी (BJP) द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। डॉ राजेश ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) से आग्रह किया है कि हिमाचल में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए आजादी के 75वे अमृत महोत्सव कार्यक्रम को तुरन्त रोका जाए, क्योंकि किसी भी सरकारी धन को किसी भी राजनीतिक पार्टी के प्रचार में खर्च करना उचित नहीं। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी आशा करती है कि इस विषय पर कड़ा संज्ञान लेते हुए इस कार्यक्रमों पर तुरन्त रोक लगाने के आदेश जारी किए जाएंगे।