-
Advertisement
डॉ राजेश बोले: विकास और रोजगार के क्षेत्र में पिछड़े देहरा को बनाएंगे नंबर वन
देहरा। पिछले 15 सालों से विकास के क्षेत्र में पिछड़े हुए देहरा विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही यहां के युवाओं के लिए रोजगार के साधन पैदा किए जाएंगे। यह बात रविवार शाम को देहरा (Dehra) के कांजू पीर दंगल (Kanju Pir Dangal) में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने कही। कांजू पीर दंगल में पहुंचने पर कमेटी ने डॉ राजेश का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ राजेश ने कहा कि एक दंगल आज हो रहा है और एक दंगल पांच साल बाद आता है। जो कि अगले दो माह में होने वाला है। उन्होंने कहा कि उस दंगल में मैं भी खिलाड़ी हूं। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि मैं कांग्रेस (Congress) का सिपाही हूं। उन्होंने कहा कि दो माह बाद होने वाले दंगल में अगर आपने मुझे आर्शिवाद दिया तो मैं देहरा की तस्वीर बदल दूंगा।
यह भी पढ़ें:डॉ राजेश ने दी देहरा के घियोरी में दस्तक, कहा- कांग्रेस करेगी हर समस्या का समाधान
विकास के क्षेत्र में पिछड़ चुके देहरा को विकास के मार्ग पर लेकर जाउंगा। उन्होनें कहा कि मैं आपसे एक मौका चाहता हूं। ताकि क्षेत्र के लोगों के लिए मैं कुछ कर सकूं। उन्होंने कहा कि पेशे से मैं एक डॉक्टर हूं और लोगों की नब्ज पहचानता हूं। इसलिए अब अपनी नब्ज लोगों के हाथों में देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि देहरा में सबसे बड़ी कमी स्वास्थ्य और रोजगार (Health and Employment) की है। देहरा विधानसभा के युवा पढ़ लिख कर डिग्रियां हासिल कर चुके हैं, लेकिन उनके पास रोजगार नहीं है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि आप मुझे अपना आर्शिवाद दें और मैं आने वाले समय में मैं देहरा को रोजगार के क्षेत्र में संपन्न बनाउंगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का कार्य तेजी से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम लोग बैठ कर क्षेत्र के विकास की बात करेंगे। देहरा में स्वास्थ्य साफ पानी रोजगार की बात करेंगे।
देहरा में खुलेगी श्रीबालाजी हॉस्टिपल की ब्रांच
डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि देहरा में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। यहां अस्पताल के नाम पर एक सरकारी हॉस्पिटल है, जहां पर कोई सुविधा नहीं मिलती है। उन्होंने लोगों का आश्वासन दिया कि आने वाले समय में देहरा के सरकारी अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसके अलावा कांगड़ा में स्थित श्रीबालाजी हॉस्पिटल (Shree Balaji Hospital Kangra) जो कि हिमाचल का सबसे बड़ा प्राइवेट अस्पताल है कि एक ब्रांच देहरा में खोली जाएगी। इस ब्रांच में विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात किया जाएगा। लोगों को कम दाम पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group