-
Advertisement
सुख की सरकार के सालगिरह पर जश्न को तैयार देहरा, डॉ. राजेश ने डाला डेरा
रविंद्र चौधरी / देहरा। सुख की सरकार (Sukh Ki Sarkar) के 365 दिन (365 Days) पूरे होने के उपलक्ष्य में धर्मशाला में मनाए जाने वाले जश्न के लिए देहरा भी पूरी तरह से तैयार है। हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने इसके लिए देहरा में डेरा डाल दिया है। डॉ. राजेश शर्मा ने आज यानी शुक्रवार को बाकायदा देहरा (Dehra) में कांग्रेसजनों के साथ एक मीटिंग भी की,जिसमें 11 दिसंबर की ही चर्चा की। मीटिंग में 11 दिसंबर को देहरा से कैसे पार्टीजन (Dharamshala) धर्मशाला जाएंगे,कैसे सब कहां मिलेंगे,इन तमाम मसलों पर चर्चा की गई।
सुख की नीतियों को जनता में ले जाएंगे
इस अवसर पर डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने कहा कि सुख सरकार का एक साल का कार्यकाल 11 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है। इस खुशी को मौके को बडे़ भाई सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) हम सभी के साथ मिलकर एक जश्न के रूप में धर्मशाला में मनाना चाहते हैं। हम सब को धर्मशाला में 11 को होने वाले जश्न में शामिल होना है ताकि हम भविष्य के रोडमैप को भी समझ पाएं। डॉ. राजेश ने कहा कि ये पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि एक आम आदमी इस वक्त सीएम की कुर्सी पर बैठा हुआ है,जोकि हर किसी का दुख-दर्द समझता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस सरकार की नीतियों (Policies Of This Government) को भी अब जनता के बीच में लेकर जाना है।