-
Advertisement
देहरा के सन्याला में छिंज मेले का आगाज, डॉ राजेश शर्मा ने किया विधिवत शुभारंभ
देहरा। कांगड़ा जिला के देहरा (Dehra) के सन्याला में शुक्रवार को छिंज मेले (Chhinj Fair) का विधिवत आगाज हुआ। इस मेले में मुख्यातिथि के रूप में कांगड़ा के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल श्रीबालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के निदेशक डॉ राजेश शर्मा ने शिरकत की। मेले के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे मुख्यातिथि श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के निदेशक डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें:डॉ राजेश शर्मा के घर पहुंची प्रतिभा सिंह,आधे घंटे तक संगठनात्मक चर्चा
इससे पहले मेले में पहुंचने पर डॉ राजेश शर्मा का मेले के आयोजकों द्वारा ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। मेले के शुभारंभ अवसर पर डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि पहले के समय में मनोरंजन के साधन बहुत ही कम हुआ करते थे। इसलिए उस समय मेलों का आयोजन होता था। इन मेलों के माध्यम से लोग आपस में मिलते थे और अपना मनोरंजन करते थे।
उन्होंने कहा कि हालांकि आज का जमाना आधुनिकता की दौड़ में शामिल हो चुका है, लेकिन फिर भी यह मेले हमे हमारी संस्कृति की याद दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में यह मेले हमारे लिए और भी महत्तवपूर्ण हो गए हैं। आज की युवा पीढ़ी मोबाइल और इंटरनेट (Mobile and Internet) से पूरी तरह से घिर चुकी है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी मोबाइल और इंटरनेट के बीच उलझ कर रह गई है। ऐसे समय में युवा पीढ़ी के लिए ये मेले काफी लाभदायक सिद्ध होंगे।
बता दें कि श्रीबालाजी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजेश शर्मा को एक समाजसेवी कहा जाए, तो यह गलत नहीं होगा। डॉ राजेश शर्मा अकसर समाज की भलाई के लिए सबसे आगे रहते हैं। इतना ही नहीं यह डॉ राजेश शर्मा की ही पहल थी कि श्रीबालाजी हॉस्पिटल (Shree Balaji Hospital Kangra) के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ राजेश शर्मा के निर्देशों पर लोगों को घरद्वार पर फ्री चिकित्सा सुविधा मुहैया करवा रहे हैं। श्रीबालाजी हॉस्पिटल अब तक 60 से अधिक मेडिकल कैंपों में हजारों लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य लाभ दे चुका है।