-
Advertisement
Dr Rajesh पहुंचे थे स्कूल के वार्षिक समारोह में,छात्रा ने Pandit Nehru की पढ़ डाली जीवन गाथा
The Visionary : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ राजेश शर्मा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की फिलॉसफी वाली किताब द विजनरी को लेकर आज कांगड़ा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर पहुंचे हुए थे। दरअसल डाॅ राजेश शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बनकर गए थे। लेकिन इसी दौरान वह भी इस बात को देखकर अचंभित रह गए कि मंच से एक छात्रा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की जीवन गाथा पढना शुरू कर दी। छात्रा ने अपनी बात को इतने बेहतरीन तरीके से पेश किया कि वहां मौजूद छात्र-छात्राएं आसानी से पंडित नेहरू के जीवन को व उनकी शिक्षाओं को समझ पाए। डाॅ राजेश के लिए ये पल इसलिए भी स्वर्णिम थे,चूंकि वह स्वयं इन दिनों पंडित नेहरू पर द विजनरी नाम किताब को हर छात्र व युवा तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जैसे ही छात्रा ने पंडित नेहरू पर अपनी बात समाप्त की तो डाॅ राजेश ने उस छात्रा को द विजनरी नामक किताब भेंट की। इस दौरान स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

डाॅ राजेश का स्कूल पहुंचने पर किया गर्मजोशी से स्वागत
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ राजेश शर्मा ने कहा है कि वह कांग्रेस की विचारधारा को एजुकेशन के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाना चाहते है। उन्होंने ये भी दोहराया है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू अपने आप में एक संस्थान है, बच्चों को पंडित नेहरू की फिलॉसफी बताना आज के युग में प्रासंगिक है। इसलिए ही स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को लेकर द विजनरी नाम से एक किताब निकाली है,जिसका विमोचन बाल दिवस पर किया गया है। उन्होंने दोहराया कि इस किताब के माध्यम से वह बच्चों तक नेहरू जी के विजन को पहुंचाना चाहते हैं। बोर्ड चेयरमैन डाॅ राजेश शर्मा ने कहा कि नेहरू जी जैसी शख्सियत के कारण ही आज हम आजाद देश में बोल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि आज की पीढ़ी को नेहरू की फिलॉसफी से अवगत करवाना जरूरी है। डाॅ राजेश का इससे पहले स्कूल पहुंचने पर स्टाफ ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
-अमित महाजन
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ राजेश शर्मा दौलतपुर स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इसी दौरान एक छात्रा ने पं नेहरू की जीवन गाथा पढ़ी @amitmalviya @SukhuSukhvinder @DrRajeshHPCC @JPNadda @InduGoswamiBJP @jairamthakurbjp @RSSorg @BJP4Himachal pic.twitter.com/bqAZfzg2RY
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) November 29, 2025
