-
Advertisement
डॉ राजेश बोले, देहरा की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं-रोजगार मेरी प्राथमिकता
देहरा से कांग्रेस कैंडिडेट डॉ राजेश शर्मा (Dr Rajesh Sharma) ने कहा है कि मेरी प्राथमिकता है कि चुनाव के बाद इस हलके की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर (Better Health Services) हो व रोजगार (Employment) के साधन उपलब्ध हों। इसके लिए पहले शिक्षा (Education) ठीक होना भी जरूरी है,उसके लिए भी प्राथमिकता से काम करेंगे।
यह भी पढ़ें:डॉ राजेश बोले-बीजेपी की तानाशाही, जन विरोधी नीतियों व निर्णयों से लोग परेशान
डाॅ राजेश ने त्रिपल व कुठार में मीटिंग के दौरान स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है। इसलिए आप भरोसा रखिए कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी चुनावी बातें धरातल पर आपको नजर आने लगेंगी। डाॅ राजेश ने ये भी कहा है कि मेरे जीत दर्ज करवाने पर आपको दो चीजें मिलेंगी,एक तो विधायक (MLA) जो अगले पांच साल आपकी सेवा करेगा, दूसरा फ्री का डॉक्टर, जो आपकी सेहत का भी ख्याल रखेगा।
डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि देहरा ने पिछले वर्षों में एक गलती की, वो ये कि प्रदेश में सरकार बनती थी कांग्रेस की तो विधायक चुन लिया बीजेपी का,सरकार बनी बीजेपी की तो विधायक चुन लिया निर्दलीय,अबकी बार आपको पता है कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है,इसलिए इस बात का जरूर ध्यान रखना कि विधायक कांग्रेस पार्टी (Congress Party) का ही बनाना है। डॉ राजेश ने ये भी कहा है कि देहरा (Dehra) की जनता बहुत अच्छी है,इतना प्यार व स्नेह देती आई है, अब कुछ दिनों की बात है,आप अपने अगल-बगल वालों को भी कांग्रेस पार्टी के बारे में बताएं,उनसे वोट करने का आग्रह करें।
डॉ राजेश ने कहा कि हमें वोट हर किसी से लेना है। कांग्रेस कैंडिडेट (Congress Candidate) डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई से परेशान है। बीजेपी की केंद्र सरकार ने दाल, चावल, दूध, दही पर जीएसटी लगा दिया है। इससे महंगाई आसमान छूने लगी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कोई भी मंत्री महंगाई पर बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में महंगाई और बेरोजगारी दर सबसे अधिक है। देश में बेरोजगारी दर 8 फीसदी से अधिक हो गई है। वहीं, हिमाचल में बेरोजगारी दर 15 फीसदी पहुंच रही है। इसलिए अब आपके पास मौका है कि देहरा में कांग्रेस को जिताना है।