-
Advertisement
रविंद्र शर्मा डॉ. वाईएस परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय नौणी के नए कुलपति
सोलन। डॉक्टर रविंद्र शर्मा (Dr. Ravinder Sharma) डॉ.वाईएस परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय नौणी के नए कुलपति होंगें। हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने उन्हें नियुक्त किया है। इससे पहले डॉ. परविंदर कौशल को वीसी (VC) के रूप में सेवा विस्तार दिया गया था, लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा लगातार उनके सेवा विस्तार मिलने पर पूरे प्रदेश में विरोध किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कॉलेज छात्रों ने बीच रास्ते रोक दिए विधायक प्रकाश राणा, जाने क्या था मसला
अब नए वीसी के तौर पर राज्यपाल ने डॉ. रविंद्र शर्मा को नियुक्त किया है। स्थायी वीसी की नियुक्ति होने तक रविंद्र शर्मा नौणी विश्वविद्यालय (Nauni University) के कुलपति होंगे। बता दें कि नौणी विश्वविद्यालय में डॉ. परविंदर कौशल को 31 मार्च को सेवा विस्तार देने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था। विद्यार्थी परिषद का आरोप था कि कुलपति भ्रष्टाचार के आरोपों में संलिप्त हैं। ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से वीसी के पद से हटाना चाहिए था, लेकिन राज्यपाल द्वारा 31 मार्च के बाद सेवा विस्तार दिया गया था। वहीं, अब डॉ. रविंद्र शर्मा को कुलपति नियुक्त किया गया है।