-
Advertisement
डॉ सिकंदर कुमार ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ
नई दिल्ली। हिमाचल से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्य डॉ. सिकंदर कुमार ने आज राज्यसभा के सदस्य के रूप में हिंदी में शपथ ली। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की मौजूदगी में उन्होंने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर संसद परिसर में डॉ. सिकंदर कुमार की माता प्रभा देवी, पत्नी ज्योति , पुत्र निखलेश कुमार और सौरभ बागोडा ने भी मौजूद रहे। डॉ सिकंदर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति हैं और निर्विरोध चुने गए हैं हिमाचल प्रदेश सोशल बॉडीज फेडरेशन के अध्यक्ष आरके शर्मा ने उन्हें बधाई दी।
यह भी पढ़ें:डॉ सिकंदर कुमार हिमाचल से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए