-
Advertisement
Drain | Joginder Nagar | Protest |
उपमंडल जोगिंदर नगर के ग्राम पंचायत चौंतड़ा के तहत चौंतड़ा हार मक्कड़ नाले को बंद करने के बाद ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह नाला सदियों पुराना है जिसे अब ठेकेदारों द्वारा मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि नाले को जल्द खोला नहीं जाता है तो वह आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे। क्षेत्र वासियों ने बताया कि इस रास्ते से 2 दर्जन से अधिक पंचायतों के लोग यहां से गुजरते हैं और उनका यह रास्ता कई दशकों पुराना है। लेकिन पिछले 1 महीने से ठेकेदारों द्वारा मिट्टी डालकर नाले को बंद कर दिया गया। जिससे आने और जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नाले की चैनेलाइजेशन करने के लिए 2019 में कार्य शुरू हुआ था। 4 वर्ष होने के बाद भी अब तक इसका कार्य पूरा नहीं हो पाया है। नाला बंद होने से साथ में बना रास्ता पूरी तरह से उखड़ चुका है। बारिश में यहां पर जलभराव होने से पैदल राहगीरों और वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन व सीएम से सुखविंदर सिंह सुक्खू इस समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है।