-
Advertisement
टक्कर के बाद सीट पर फंसा रहा चालक, अढ़ाई घंटे बाद निकाला बाहर
Hamurpur News: हमीरपुर। नादौन-ज्वालामुखी मार्ग (Nadaun-Jwalamukhi Road)पर शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक हादसे( Accident) में टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल ( Injured) हो गया। हादसे के बाद चालक करीब अढ़ाई घंटे तक अपनी सीट पर ही फंसा रहा, जिसे बाद में लोगों के सहयोग से निकाल कर नादौन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया।
खड़े ट्रक को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार अनमोल कुमार(19) पुत्र बलबीर चंद निवासी गांव कांगरी सुजानपुर क्षेत्र से टिप्पर लेकर सुबह 3 बजे के आसपास हमीरपुर से नादौन के लिए चला था, परंतु जैसे ही वह भगवती पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सड़क के दूसरी ओर खड़े ट्रक( Truck) ऊ को उसने गलत दिशा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण अनमोल बुरी तरह सीट पर ही फंस गया और उसकी एक टांग टिप्पर (Tipper) के अगले भाग से बाहर निकल आई, जबकि दूसरी टांग अंदर ही बुरी तरह फंस गई। स्थानीय लोग और कुछ अन्य वाहनों के चालक उसे निकालने की कोशिश करते रहे परंतु वह बुरी तरह फंसा था । इसके बाद अढाई घंटे के बाद चालक की ओर का दरवाजा और उसके अगले भाग को काटकर उसे निकाला गया। घटना में अनमोल की दोनों टांगें बुरी तरह टूट गई हैं और शरीर के निचले हिस्सों में गंभीर चोटे आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस द्वारा नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे पीजीआई( PGI) ले गए। थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे छानबीन की जा रही है।