-
Advertisement
Israel Hezbollah War: इजरायली पीएम नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला,लेबनान से साधा निशाना
Drone Attack on Israeli PM Netanyahu House: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला (Drone Attack on Israeli PM House) बोला गया है। लेबनान (Lebanon) की तरफ से मध्य इजरायली शहर कैसरिया में एक घर पर हमला किया गया,जिसका लक्ष्य पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का घर था। लेकिन उनका घर पूरी तरह से सुरक्षित है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज (Israeli Defense Forces) की ओर से जानकारी दी गई कि लेबनान की ओर से तीन ड्रोन दागे गए थे। उनमें से एक मध्य इजरायली शहर कैसरिया में एक घर को निशाना बनाया गया था। माना जा रहा है कि यह हमले हिजबुल्लाह (Hezbollah) की ओर से ही किए गए हैं।
दो ड्रोन रोक दिए गए
हिजबुल्लाह ने शनिवार को जब इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के निजी घर पर ड्रोन हमला किया उस वक्त नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे। फिलहाल हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेबनान से इजरायल पर 3 ड्रोन (3 Drones Fired on Israel from Lebanon) दागे गए। इनमें से एक कैसरिया शहर (City of Caesarea) में एक इमारत पर गिरा। लेबनान से दो और ड्रोन लॉन्च किए गए थे, जिन्हें रोक दिया गया। इसके चलते गिलोट सैन्य अड्डे पर अलार्म बजने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार सुबह से ही लेबनान की तरफ से इजराइल के तिबेरियास और आस-पास के इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और रॉकेट हमले हो रहे हैं।
-पंकज शर्मा