-
Advertisement
इस जिला में दवा विक्रेता रखेंगे सर्दी, खांसी व बुखार की दवा खरीदने वालों का Record
ऊना। जिला के सभी दवा विक्रेताओं को सर्दी, खांसी व बुखार की दवाई खरीदने वालों का रिकॉर्ड रखना आवश्यक होगा। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर को सभी दवा विक्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने को कहा गया है। सर्दी, खांसी व बुखार की दवाई लेने वालों का रिकॉर्ड प्रतिदिन सीएमओ ऊना के साथ सांझा किया जाएगा।
एनएच व जल शक्ति विभाग के कार्य भी सशर्त शुरू होंगे
उपायुक्त ने कहा कि नेशनल हाईवे तथा जल शक्ति विभाग के आवश्यक कार्य करने को भी अनुमति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विभागों का कार्य करने वाले ठेकेदारों को स्वच्छता तथा कोविड-19 से संबंधित जारी की गई गाइडलाइन्स का पूर्णतया पालन करना होगा।
जिला ऊना को मिले 900 रैपिड टेस्ट किट्सः सीएमओ
कोरोना की जांच में तेजी लाने के लिए जिला ऊना को प्रदेश सरकार से 900 रैपिड टेस्ट किट्स प्राप्त हुए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि इससे कोरोना संभावितों की जांच में तेजी आ सकेगी। सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इन किट्स का उपयोग हॉटस्पॉट क्षेत्रों में टेस्टिंग के लिए करेगा। किट्स का रिजल्ट लगभग आधे घंटे में प्राप्त हो जाता है और इससे संभावितों में कोरोना के लक्षणों की पहचान तेजी से हो सकेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार प्रदेश सरकार और रैपिड टेस्ट किट्स जिला ऊना को प्रदान करेगी।
52 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव
सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला ऊना के 65 सैंपल की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 52 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 13 सैंपल फेल हुए और उन्हें दोबारा लिया जाएगा।