-
Advertisement
ड्रग तस्कर ने शिमला में हरियाणा पुलिस की आंखों में झोंकी धूल-हुआ फरार
Drug Smuggler Escaped From Shimla : शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला के ठियोग में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) को चकमा देकर एक ड्रग तस्कर फरार हो गया है। आरोपी हरियाणा में हेरोइन तस्करी के एक मामले में वांटेड था। वह शिमला के ठियोग में हरियाणा पुलिस ( Haryana Police) की हिरासत से भागने में कामयाब रहा है। मामला संडे देर शाम का है। हरियाणा पुलिस उसे एक मामले में जांच के लिए ठियोग ( Theog) लाई थी,उसी दौरान वह फरार हुआ है। उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान छेड़ा है।
जांच के सिलसिले में ठियोग लाई थी पुलिस
आरोपी की पहचान पवन पुत्र रामेश्वर के रूप में निवासी समालखा, पानीपत हरियाणा के रुप में हुई है। आरोपी के खिलाफ हरियाणा में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज और वांछित चला आ रहा था। हरियाणा पुलिस उसे जांच के सिलसिले में ठियोग(Theog) लाई थी। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए टीम को अलर्ट कर दिया गया है। ठियोग व उसके आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
-संजू चौधरी