-
Advertisement
![Drunk car driver trampled 3 children in Sundernagar](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/05/Sunder-nager.jpg)
सुंदरनगर में नशे में धुत्त कार चालक ने रौंद दिए 3 बच्चे, एक बच्ची की मौत
सुंदरनगर। मंडी जिला के सुंदरनगर में नशे में धुत्त कार चालक ने प्रवासी मजदूरों के 3 बच्चों को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया , जहां पर एक बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय कार चालक नशे में था।
![Drunk car driver trampled 3 children in Sundernagar](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/05/Sunder-nager.jpg)
आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत सोमवार देर शाम ग्राम पंचायत कलौहड़ के धनेश्वरी व रोपा गांव के समीप एक बेकाबू आल्टो कार ने प्रवासी मजदूरों के 3 बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। घायल बच्चों की शिनाख्त सत्यम (8), अनुपमा (10) और दुर्गा (12) के तौर पर हुई है। कार को जाभी राम पुत्र शिवराम गांव धरोट डाकघर बरौहकड़ी तहसील निहरी जिला मंडी चला रहा था। हादसे में तीनों बच्चों को जख्मी हालत में सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया। यहां पर अनुपमा की मौत हो गई है, जबकि अन्य दो बच्चों का उपचार नेरचौक में किया जा रहा है। पुलिस थाना सुंदरनगर द्वारा कार के आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। कार चालक का मेडिकल सिविल अस्पताल में करवाया गया है। उन्होंने कहा कि घायल बच्चों का इलाज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है।