-
Advertisement
शिमला में नशे में धुत्त युवकों ने पुलिस कर्मी से की मारपीट व चौकी में तोड़फोड़ भी की
Shimla Policeman Attacked: प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में नशे का जाल कितना फैल चुका है इससे तो सभी वाकिफ है। हाल ये है कि नशेड़ियों को कानून व्यवस्था का भी कोई डर नहीं है। तभी तो शिमला में कुछ नशेड़ियों ने पुलिस चौकी(Police post) में घुसकर पुलिसकर्मी की पिटाई कर डाली और तोड़फोड़ भी की। शिमला की समरहिल पुलिस चौकी (Summerhill Police Station)में तीन नशेड़ी घुसे और वहां पर मौजूद पुलिस कॉन्सटेबल के साथ मारपीट की। इसते बाद चौकी में नशेड़ियों ने उत्पात मचाया और प्रिंटर और मेज को भी तोड़ डाला। तोड़फोड़ करने के बाद ये तीनों मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार इन तीनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिसकर्मियों की शिकायत पर मामला बालूगंज थाने(Baluganj Police Station) में दर्ज कर लिया गया है। आरक्षी सुशांत गौतम ने बताया कि नशे में धुत्त राहुल, अमन कुमार और विजय राज ने समरहिल पुलिस चौकी में घुसकर आरक्षी साहिल के साथ मारपीट की साथ ही मेज और प्रिंटर तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group