-
Advertisement
गगरेट में खुलेगा डीएसपी ऑफिस, सीएम ने रखी 33 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की नींव
सुनैना जसवाल/ऊना। ऊना (Una) के एक दिन के दौरे पर गए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने शनिवार को गगरेट (Gagret) में डीएसपी ऑफिस खोलने का ऐलान किया। उन्होंने गगरेट में 33 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की नींव रखी। उन्होंने गगरेट विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी का अचानक दौरा किया। सीएम कक्षाओं में भी गए और विद्यार्थियों से बातचीत की। उन्होंने स्कूल के खेल मैदान को चौड़ा करने के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।
गगरेट में बनेगा मिनी सचिवालय
इससे पहले, सीएम ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र के लिए 33.26 करोड़ रुपए की तीन विकासात्मक परियोजनाओं (Development Projects) के शिलान्यास किए, जिसमें 19.49 करोड़ रुपए की लागत से गगरेट में बनने वाले मिनी सचिवालय (Mini Secretariat), 11.28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मरवाड़ी-जोह पुल तथा 2.49 करोड़ रुपए की लागत से गोंदपुर बनेहड़ा-घनारी लिंक रोड़ पर कुनेरन खड्ड पर बनने वाले पुल शामिल हैं।