-
Advertisement
Curfew में कितना दूर हो गया घर
हमीरपुर। कोरोना के चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू में काफी लोग घरों से बाहर फंसे हुए हैं। कई दशकों से हमीरपुर समेत हिमाचल में कश्मीरी मजदूर दिहाड़ी.मजदूरी के लिए आते हैं ये लोग भी अभी हिमाचल में ही फंसे हुए हैं और घरों को नहीं जा पा रहे। हालांकि, सरकार इनका पूरा ध्यान रख रही है और खाने.पीने की वस्तुएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं, लेकिन अभी भी एक चिंता इन लोगों को सता रही है। कर्फ्यू के दौरान अपने परिवारों से पूरी तरह कनेक्शन टूट जाने के चलते कश्मीरी मजदूर अपने परिवार वालों का कुशलक्षेम नहीं जान पा रहे हैं। इन्होंने बताया कि कश्मीर से करीब 250 किमी दूर स्थित गांव गुजरान में मोबाइल टावर नहीं होने से घरों में बातचीत नहीं हो पाती है। कोरोना के चलते कर्फ्यू और लॉकडाउन में एसटीडी तक पहुंचना भी मुनासिब नहीं है ऐसे में कश्मीरी मजदूरों की चिंताएं परिवार के प्रति बढ़ती जा रही है।