- Advertisement -
पालमपुर। चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विवि (Agriculture University) पालमपुर की चल रही सभी परीक्षाएं अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई हैं। मिड- सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही स्नातकोतर स्तर के सभी छात्रों के थिसिज से संबंधित मौखिक परीक्षाएं भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। कृषि विश्वविद्यालय के वीसी के आदेशों के बाद रजिस्ट्रार ने लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। इस बाबत कृषि विवि के रजिस्ट्रार की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि 23 तक चलने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं। विवि की परीक्षाएं 23 तक आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इन्हें स्थगित करना पड़ा है।
- Advertisement -