-
Advertisement
पीएफ अकाउंट हुआ बंद तो ऐसे मिलेगा पैसा वापस
नौकरीपेशा लोगों के लिए Provident Fund का पैसा उनकी जिंदगी भर की कमाई होती है. जब तक आप नौकरी में रहते हैं EPF में योगदान करते हैं और जब रिटायर होते हैं तो एक अच्छी खासी रकम आपके पास होती है, जिससे आप अपना बुढ़ापा इसी पैसे के दम पर गुजार सकते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जानकारी के अभाव या कुछ गलतियों की वजह से PF खाता बंद हो जाता है. इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूर हैं कि आप ऐसी कोई गलती नहीं करें. इस वीडियो रिपोर्ट में हम आपको यही विस्तार से बताने वाले हैं …
PF अकाउंट बंद होने के कई कारण हैं. हम आपको एक-एक करके सभी के बारे में बता रहें हैं-
सबसे पहले तो अगर आप जिस कंपनी में पहले काम करते थे, उस कंपनी से आपने अपना PF अकाउंट नई कंपनी में ट्रांसफर नहीं करवाया है, और पुरानी कंपनी बंद हो गई. ऐसे में अगर आपके PF खाते से 36 महीने तक कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ, यानी उसमें पैसा नहीं डाला गया. तो ऐसे में आपका PF खाता बंद हो जाएगा. EPFO ऐसे खातों को ‘In operative’ कैटेगरी में डाल देता है. एक बार अगर खाता ‘in operative’ हो गया तो आप ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे, अकाउंट को दोबारा एक्टिव कराने के लिए आपको EPFO मे जाकर एप्लीकेशन दोनी होगी. ‘in operative’ होने के बाद भी अकाउंट में पड़े पैसे पर ब्याज मिलता रहता है, मतलब ये कि आपका पैसा डूबा नहीं है, ये आपको वापस मिल जाता है. पहले इन खातों पर ब्याज नहीं मिलता था.