-
Advertisement
भूमि विवाद के चलते भतीजे ने किया चाची का म#र्डर, तेजधार हथियार से किया वार
Murder in Bilaspur: बिलासपुर।जिला बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिला के झंडूता विधानासभा क्षेत्र के तलाई के सैऊ गांव में एक भतीजे ने भूमि विवाद (land dispute) के चलते अपनी चाची पर किसी तेजधार हथियार से हमला कर हत्या( Murder) कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजे और महिला के जेठ को भी गिरफ्तार कर लिया है।उपमंडल झंडूता की नगर पंचायत तलाई के वार्ड नंबर-7 सेऊ में भतीजे ने जमीनी विवाद (land dispute)में अपनी चाची की हत्या कर दी। तलाई थाना पुलिस ने मृतक महिला के दामाद के बयान पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी भतीजे और महिला के जेठ को भी गिरफ्तार ( Arrest) कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में महिला के दामाद जीवन कुमार निवासी गांव छपरोह डाकघर हरसौर तहसील बड़सर हमीरपुर ने बताया कि शनिवार को वह तलाई में अपने ससुराल आया था। शाम को उसकी पत्नी वीना देवी, साली भुट्टो देवी व सास रोशनी देवी अपने मकान के साथ बीड़ पर खरपवार की साफ.-सफाई कर रहीं थी। उसी समय ताया ससुर प्रकाश चंद ने उन्हें पत्थर मारना शुरू कर दिया। वह चीखने चिल्लाने लगीं तो पीछे से ताया ससुर का बेटा दलीप सिंह लोहे की रॉड (Iron Rod) लेकर आया और उससे सास के सिर पर मार दी।
सुभाष
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group