-
Advertisement

गज़ब की सजा: सड़क पर खाली डिब्बा फेंक फैलाई थी गंदगी; साफ करने को 80Km दूर से लौटना पड़ा
नई दिल्ली। एक तरफ जहां भारत सरकार द्वारा देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस सरकारी योजना को धता बताकर गंदगी फैलाने में जुटे हुए हैं। इस सब के बीच कर्नाटक के मडिकेरी (Madikeri) शहर से एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर दो युवकों को 80 किलोमीटर वापस आकर फेंके गए कूड़े को साफ करना पड़ा। दरअसल, हाईवे पर ड्राइविंग करते हुए दो युवकों ने अपनी कार से सड़क पर पिज्जा के खाली डिब्बे फेंक दिए थे। इसी एक डिब्बे में बिल था, जिसमें उनमें से एक का फोन नंबर दर्ज था। इसी नंबर की मदद से पुलिस ने उन्हें कॉल करके वापस बुला लिया।
यह भी पढ़ें: कुछ देर पहले CM केजरीवाल ने की थी पटाखा ना जलाने की अपील; अब दिल्ली में लगा दिया #Ban
कोडागू टूरिज्म एसोसिएशन के महासचिव मदेतिरा थिम्मैया ने सबसे पहले सड़क के किनारे पड़े पिज्जा के डिब्बों को देखा था। एक मशहूर अंग्रेजी समाचार पत्र से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जब मैंने पैकेट देखा तो उसे खोलने का फैसला किया। किस्मत से मुझे उस डिब्बे में युवक का नंबर मिल गया। मैंने उसको फोन किया और उससे कहा कि वह दोबारा वापस आए और अपने कूड़े को उठाए। हालांकि, युवक ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया और कहा कि वह कूर्ग से आगे निकल चुका है। इसके बाद, उसका फोन नंबर पुलिस को दे दिया गया और सोशल मीडिया पर भी डाल दिया गया। दोनों के पास कई लोगों की कॉल्स आने लगीं, जिसके बाद दोनों वापस 80 किलोमीटर आए और डिब्बे को उठाकर कूड़ेदान में डाला।