-
Advertisement
Dunki Vs Salaar: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का ‘डंकी’ को झटका, एडवांस बुकिंग में इतने करोड़ आगे
नेशनल डेस्क। बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) को रिलीज होने में अब सिर्फ चंद घंटे बचे हैं। इसी के साथ इस साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में होने वाले बड़े क्लैश का हर कोई इंतजार कर रहा है। बड़े पर्दे पर 21 दिसंबर को किंग खान की ‘डंकी’ रिलीज होगी तो 22 दिसंबर को प्रभास की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दोनों फिल्मों को देखने के लिए फैंस ने तैयारी कर ली है। दोनों ही फिल्मों की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग (Advance Booking) धड़ाधड़ जारी है लेकिन आज यानी बुधवार को प्रभास की ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में किंग खान की ‘डंकी’ को झटका दे दिया है। ऐसे में अब एडवांस बुकिंग के आंकड़े क्या कहते हैं चलिए जानते हैं–
Beyond distances..
Beyond boundaries…
Beyond love..#Dunki!In Cinemas Tomorrow!
Book your tickets now!https://t.co/va0QwZtXml pic.twitter.com/hH1jFIQSnW
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2023
दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद प्रभाव को ‘सालार’ से उम्मीद
बॉलीवुड के रोमांस किंग (King of Bollywood) लगातार तीसरी ब्लॉकबस्टर मूवी देने की तैयारी में हैं तो वहीं प्रभास भी दो फिल्मों के फलॉप होने के बाद अपनी फिल्म ‘सालार’ से काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों में ‘डंकी’ ने 10.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक फिल्म ने 3 लाख 83 हजार 898 टिकटें बेच ली हैं।
" I've Done Three films till now, #Prabhas's #Salaar is my fourth film. A week before their releases I didn't like those 3 movies… But this Time I Liked My Movie 4th film #Salaar"
~ #PrashanthNeel 🥵🔥🔥
Kodtunnam💥💥💥💥💥 pic.twitter.com/aiJFlf9lxX— Hail Prabhas (@HailPrabhas007) December 20, 2023
‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में अब तक कमाए 16.92 करोड़
वहीं बात करे प्रभास की मूवी (Movie of Prabhas) ‘सालार’ की तो ‘डंकी’ के मुकाबले ‘सालार’ आगे की और कदम बढ़ाती नजर आ रही है। इस फिल्म ने ‘डंकी’ से भी ज्यादा टिकट बेच ली हैं। जहां ‘डंकी’ ने साढ़े 3 लाख के करीब टिकट सेल की हैं। वहीं, ‘सालार’ ने 7 लाख 73 हजार 439 टिकट अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ ओपनिंग डे पर प्रभास लीड करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ‘सालार’ने अब तक एडवांस बुकिंग में 16.92 करोड़ का क्लेक्शन कर लिया है।