-
Advertisement
दोस्तों संग बीच खेत में कर रहा था शराब पार्टी, सांप दिखा तो भून कर खा गया
नई दिल्ली। राजस्थान (Rajsthan) के धौलपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने सांप को भून कर खा लिया। जिसके बाद से उसकी तबियत बिगड़ गई। वह बेहोश होकर खेत में ही गिर गया। मामला सामने आने के बाद परिजन भी अचरज में पड़ गए। युवक अपने दो दोस्तों संग पार्टी कर रहा था।
दरअसल, दुकान खोलने की खुशी में तीन युवकों गांव में ही एक खेत पर शराब की पार्टी रखी और शराब पीने लगे। इसी दौरान खेत में बने बिल में से एक सांप (Snake) निकलकर आ गया। इस दौरान जब युवकों ने सांप को देखा तो उसे पकड़ने की कोशिश की। लेकिन सांप बिल में चला गया। जिसके बाद तीनों ने बिल में पानी डालकर सांप को बाहर निकालने की कोशिश की। सांप के बाहर निकलने पर युवकों ने उसे दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: नई नवेली दुल्हन को मुखिया बनाकर पंचायत के लोगों ने दिया शादी का तोहफा, पढ़े पूरा किस्सा
वहीं, सांप के आगे व पीछे के हिस्से को काट दिया और आग में भून कर खा गए। सांप को खाने के बाद युवकों की हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद उसमें से एक अतर सिंह की हालत नाजुक हो गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब आज अतर सिंह को होश आया तो उसने सांप को खाने की जानकारी दी, जिससे अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों के होश उड़ गए।
अतर सिंह ने बताया कि वह और उसके दोस्त जोगिंदर और शिवराम परचून की दुकान खोलना चाहते थे, जिसको लेकर पीपरी पुरा गांव में उनकी शराब पार्टी चल रही थी. फिलहाल अतर सिंह अब खतरे से बाहर हैं. जिला अस्पताल के डॉक्टर दीपक जिंदल का कहना है कि हमारे अस्पताल में एक मरीज भर्ती हुआ था, जिसने सांप को भून कर खा लिया और अब उसकी हालत ठीक है.
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page