-
Advertisement
हिमाचल: धर्मशाला में डोली धरती, भारत-श्रीलंका टी-20 मैच से पहले आया भूकंप
धर्मशाला। हिमाचल के धर्मशाला (Dharamshala) में कल होने जा रहे भारत-श्रीलंका टी-20 मैच (India-Sri Lanka T20 match) से पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप के झटके शुक्रवार दोपहर बाद 12 बजकर 59 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.4 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा। अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई सुचना नहीं है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: भूकंप के बाद दरके किन्नौर के पहाड़, सड़क पर गिरने लगीं बड़ी-बड़ी चट्टानें
बता दें कि इससे पहले 24 फरवरी को चंबा में 2.2 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया था। उस समय भूकंप रात करीब एक बजे आया था। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। इसके बाद 23 फरवरी को सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर शिमला में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र जमीन से 7 किलोमीटर नीचे था। चंबा और शिमला में हुए भूकंप से भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page