- Advertisement -
किन्नौर। हिमाचल के किन्नौर जिला में आज सुबह आए भूकंप (Earthquake) के बाद पहाड़ दरकने शुरू हो गए हैं। किन्नौर (Kinnaur) जिला में दोपहर बाद एनएच 5 पर पहाड़ दरकने से बड़ी बड़ी चट्टानें (Rocks) सड़क पर आ गिरीं। जिससे एनएच पूरी तरह से बंद हो गया। हालांकि बाद में विभाग ने मशीनरी लगाकर उसे बहाल कर दिया। बताया जा रहा है कि टापरी, ऊरनी, चोलिंग और काकस्थल के समीप भी नेशनल हाईवे-5 पर पहाड़ी से चट्टानें गिर रही थीं, जिससे करीब एक घंटा एनएच (NH) बाधित रहा। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहन मेहता ने बताया कि जेसीबी की मदद से तुरंत चट्टानें हटाकर हाईवे बहाल कर दिया गया। जिला प्रशासन ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सफर ना करने की हिदायत भी जारी कर दी है।
बता दें कि जिला किन्नौर में रविवार सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.1 आंकी गई और भूकंप का केंद्र किन्नौर में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ऊरनी, चोलिंग और काकस्थल के समीप नेशनल हाईवे-5 पर पहाड़ी से चट्टानें गिरने लगींए जिससे करीब एक घंटा एनएच बाधित रहा।
- Advertisement -