-
Advertisement
हिमाचल: पहली कक्षा से “ईट राइट स्कूल कार्यक्रम” लागू, मिड-डे मील वर्कर्स का लाइसेंस भी अनिवार्य
हमीरपुर। हिमाचल के स्कूलों में अब पहली कक्षा से ईट राइट स्कूल कार्यक्रम लागू किया जाएगा। स्कूल पहुंचते ही छात्र स्वच्छता मानकों को अपनाएंगे। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों से आए प्रबंधको व मिड-डे मील वर्कर्स को खाद्य सामग्री प्रयोग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई गई। फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की गाइड लाइन के अनुरूप स्कूलों में जहां मिड-डे मील वर्कर खाना बनाएगी वहीं स्कूलों के छात्रों को भी पौष्टिक आहार के लिए जागरूक किया जाएगा। वहीं, कार्यशाला के दौरान वर्कर्स को पौष्टिक खाना बनाने का बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री का ही इस्तेमाल दैनिक जीवन में करने के लिए बताया गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल डेंटल कॉलेज कर्मचारी महासंघ ने बोला हल्ला, जाने क्या हैं उनकी मांगे
बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग खाद्य सुरक्षा पर भी ज्यादा फोकस कर रहा है। बुनियादी तौर पर बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार पर बल दिया जा रहा है। विभाग ने इससे पहले दुकानदारों को भी इस बारे में जागरूक करने के लिए कई कार्यशाला आयोजित की थी। सहायक आयुक्त हमीरपुर अनिल शर्मा ने बताया कि हिमाचल के स्कूलों में अब पहली कक्षा से ईट राइट स्कूल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्कूल पहुंचते ही छात्र स्वच्छता मानकों को अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि अब ये सुनिश्चित किया जाएगा कि स्कूल में दोपहर का खाना बनाने वाले का लाइसेंस जरूर हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group