-
Advertisement
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के राडार पर मल्लिकार्जुन खड़गे, हो रही है पूछताछ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता, मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को नेशनल हेराल्ड केस में अपना बयान दर्ज कराने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय पहुंचे। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को खड़गे से पूछताछ की है। नेशनल हेराल्ड केस की जांच की आंच कांग्रेस के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तक पहुंच गई। उन्हें ईडी ने समन जारी कर आज इस मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। नेशनल हेराल्ड केस की जांच सुब्रमण्यन स्वामी की शिकायत पर शुरू की गई थी। उन्होंने 2012 में अदालत में अर्जी दायर कर कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया था कि उन्होंने यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के तहत एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया था। उनका दावा था कि यंग इंडिया लिमिटेड ने गलत तरीके से नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों का अधिग्रहण कर लिया है।
यह भी पढ़ें- देवघर रोपवे हादसे में 2 की मौतः 2000 फीट की ऊंचाई पर फंसे पर्य़टक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.
सुब्रमण्यन स्वामी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा, पत्रकार सुमन दुबे और टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा पर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि यंग इंडिया लिमिटेड के जरिए गलत तरीके से इसका अधिग्रहण किया गया है और कांग्रेस नेताओं ने 2,000 करोड़ रुपये तक की संपत्ति हथिया ली।