-
Advertisement
Big Breaking: हिमाचल में ईडी की रेड-चुनाव के बीच मची खलबली
शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (vidhansabha Elections) के लिए प्रचार चल रहा है। इसी बीच ईडी की रेड (ED Raid) हुई है। रेड का नाम सुनते ही खलबली मच गई है। रेड शिमला के संजौली (Sanjauli) स्थित बाईपास में (Liquor Contractor) शराब ठेकेदार इंदर सिंह कालटा (Inder Singh Kalta)के आवास पर हुई है। अभी तक ईडी की कार्रवाई जारी है।
बताया जा रहा है कि कालटा के पुश्तैनी घर कोटखाई के निकट खलटुनाला में भी ईडी अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की है, लेकिन उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags