-
Advertisement
#HPBoard_TET: टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल सहित इन चार विषयों के एडमिट कार्ड जारी
धर्मशाला। चार विषयों टीजीटी आर्ट्स (TGT Arts), टीजीटी मेडिकल, पंजाबी (Punjabi) व उर्दू टैट की लिखित परीक्षाओं के लिए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा टैट नवंबर 2020 के चार विषयों की परीक्षा 12 व 13 दिसंबर को आयोजित की जा रही हैं। टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल की परीक्षा 12 दिसंबर को होंगी।
यह भी पढ़ें: #HPBose: 10वीं व 12वीं की नियमित वार्षिक परीक्षा के लिए इस दिन से करें आवेदन
टीजीटी आर्ट्स की सुबह व मेडिकल की शाम के सत्र में आयोजित की जाएंगी। इसी तरह पंजाबी व उर्दू की परीक्षा 13 दिसंबर को सुबह व शाम के सत्र में आयोजित होंगी। इन लिखित परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड/रोल नंबर स्लिप Admit Card/Roll No Slip बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर दर्शाए गए लिंक TET November 2020 पर जाकर Application No. व Date of Birth डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड कार्यालय द्वारा अनुक्रमांक पत्र अलग से डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा केंद्र या अनुक्रमांक संबंधी किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।