-
Advertisement
अब नहीं चढ़ने पढ़ेंगे पहाड़, खराब इंटरनेट से जूझ रहे बच्चों को घर द्वार मिलेंगे नोट्स
शिमला। हिमाचल में ऑनलाइन पढ़ाई (Online study) के दौर में खराब इंटरनेट (Poor internet) कनेक्टिविटी से जूझ रहे बच्चों को अब घर पर ही नोट्स (Notes) मिल जाएंगे। यह जानकारी बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बुधवार को सभी जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारियों से इंटरनेट कनेक्टिविटी से जूझ रहे स्कूलों का ब्योरा एक सप्ताह में देने को कहा गया है। इन क्षेत्रों में विद्यार्थियों (Students) की पढ़ाई को सुचारु तौर पर चलाने के लिए नोट्स उनके घरद्वार पर पहुंचा, जाएंगे। इसके अलावा इंटरनेट कनेक्टिविटी को ठीक करने के लिए दूरसंचार कंपनियों से भी बात की जाएगी। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की स्कूलों को लेकर की गई विभिन्न घोषणाओं पर चल रहे कार्यों की भी जानकारी देने को कहा।
यह भी पढ़ें: HPSSC ने जारी किया 12 विभिन्न पोस्ट कोड की मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल
उच्च शिक्षा निदेशक ने हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत हर विधानसभा में खोले जाने वाले स्कूलों की सूची भी जल्द से जल्द निदेशालय को भेजने को कहा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र से एक-एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल (senior secondary school) का चयन किया जाएगा। इससे पूर्व में केवल प्राथमिक पाठशालाओं का ही इस योजना में चयन किया जाता था, लेकिन अब प्राइमरी स्कूलों के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को भी उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत विकसित करने की कवायद शुरू कर दी है। इन चयनित विद्यालयों को प्रदेश सरकार की ओर से प्रति पाठशाला 44-44 लाख रुपये की ग्रांट मिलेगी। इस बजट को विद्यालयों में ऑनलाइन प्रोजेक्टरए स्वच्छ पानी की व्यवस्थाए शौचालयों की व्यवस्था और आधुनिक सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group