-
Advertisement
हिमाचल में 800 शिक्षकों को मिलेगा पदोनत्ति का तोहफा, विभाग ने शुरू की प्रक्रिया-मांगा ब्योरा
शिमला। हिमाचल में शिक्षा विभाग में पदोन्नति (Promotion) का इंतजार कर रहे अध्यापकों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार लंबे समय से लटकी पदोन्नति की लिस्ट को जल्द बहाल करने की तैयारी में हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग (Education department) ने शिक्षकों की प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग 28 फरवरी तक लेक्चरर और हेडमास्टर की प्रमोशन की लिस्ट जारी कर सकता है। शिक्षा विभाग जल्द ही 800 टीजीटी (TGT) को प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति देगा, जबकि 100 टीजीटी शिक्षकों को हेडमास्टर के पद पर प्रमोशन दी जाएगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) के आदेशों के बाद विभाग ने स्कूलों से शिक्षकों का ब्यौरा मंगवाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पहले 31 मार्च तक जिलों और स्कूलों से शिक्षकों (Teachers)का ब्योरा मांगा गया था, लेकिन अब विभाग ने 20 फरवरी तक टीजीटी से प्रवक्ता और हेडमास्टर बनने वाले शिक्षकों का ब्योरा मांगा है।
यह भी पढ़ें: रामपुर में होगी वीरभद्र सिंह मेमोरियल बॉक्सिंग चैंपियनशिप, देश की टॉप 10 टीमें लेंगी हिस्सा…
कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 100 पद खाली
हिमाचल के कॉलेजों में भी शिक्षक अपनी प्रमोशन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। मौजूदा समय की बात करें तो प्रदेश के कॉलेजों में प्रधानाचार्य (Principals in Colleges) के 100 पद खाली हैं। इन शिक्षकों की डीपीसी रुकी हुई है। शिक्षा मंत्री ने विभाग को ऐसे मामलों का जल्द निपटारा करने के आदेश दिए हैं। दूसरी तरफ विभाग ने लोक सेवा आयोग को कॉलेज प्रधानाचार्य के पदों को जल्द भरने के लिए एक पत्र भी लिखा है। बता दें कि कॉलेज प्रधानाचार्यों के पदों पर 25 प्रतिशत सीधी भर्ती (Recruitment) कि जाएगी, जबकि 75 प्रतिशत पद प्रमोशन से भरे जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉण् अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि यह प्रक्रिया शुरू कर दी है। 20 फरवरी तक पात्र शिक्षकों का ब्योरा मांगा गया है। स्कूल प्रधानाचार्य के माध्यम से शिक्षक यह ब्योरा भेज सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…