- Advertisement -
शिमला। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश सरकार ने जहां राजस्व विभाग (Revenue Department) के 11 तहसीलदरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी के तीन सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर को चीफ इंजीनियर के पद पर पदोन्नति (Promotion) दी है। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। तहसीलदारों (Tehsildar) की तबादला (Transfer) आदेशों को लेकर जारी की गई अधिसूचना के अनुसार राजेश शर्मा को ठियोग से पांवटा साहिब भेजा गया है। जबकि पांवटा साहिब में तैनात तहसीलदार वेद प्रकाश (Tehsildar Ved Prakash) को सुंदरनगर लगाया गया है।
इसी तरह से अनिल कुमार का तबादला सुंदरनगर से ठियोग किया गया है। राजेश नेगी को काजा से मूरंग भेजा गया है। कोटली के तहसीलदार सतिंद्र जीत को नौहराधार लगाया गया है। बिलासपुर सदर के तहसीलदार संजीव गुप्ता को शिमला ग्रामीण भेजा गया है। इसी तरह से शिमला ग्रामीण में तैनात तहसीलदार कपिल तोमर को स्टांप सक्ैल हिमाचल प्रदेश सचिवालय भेजा गया है। वहीं हीरा लाल गाजटा को हिमुडा से शिमला शहरी, सुमेध शर्मा को शिमला शहरी से हिमुडा शिमला और धर्मपाल को करसोग से बडसर के लिए तबादला किया गया गया है।
प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) (PWD) के तीन एसई यानी अधीक्षण अभियंता (Superintendent Engineer) को चीफ इंजीनियर का तोहफा दे दिया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक सुरिंद्र पॉल, सुरेश कपूर और नरेंद्र पॉल सिंह चौहान अधीक्षण अभियंता से चीफ इंजीनियर के पद पर पदोन्नत हुए हैं।
सुरिंद्र पॉल अब चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी (Chief Engineer PWD ) शिमला जोन, सुरेश कपूर चीफ इंजीनियर नेशनल हाईवे और नरेंद्र पॉल सिंह चौहान चीफ इंजीनियर मंडी जोन होंगे।
- Advertisement -