-
Advertisement
शिक्षा गुणवत्ता में गिरावट के लिए जयराम सरकार जिम्मेदार, रोहित बोले- हम तो प्रयास कर रहे हैं
Education Minister Rohit Thakur: हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur)ने प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता की रैंकिंग गिरावट(Ranking of Education quality) के लिए पूर्व बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है.। रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता रैंकिंग में जो गिरावट दर्ज की गई है, वह उनकी सरकार में नहीं हुआ। इसके लिए पूर्व जयराम सरकार (Jairam Government)की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट का मामला विधानसभा में भी चर्चा के लिए आया था। साल 2011 में शिक्षा गुणवत्ता को लेकर सर्वे आया था, जिसमें हिमाचल की रैंकिंग में गिरावट थी। इसके लिए पूर्व जयराम सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा होता है। पूर्व जयराम सरकार में 90 डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर पदोन्नति का कार्य नहीं हो पाया। लेकिन वर्तमान सरकार प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए काम कर रही है
न्यायालय सभी पक्षों को देखेगा
वहीं इस दौरान प्रदेश में बंद आउटसोर्स भर्तियों (Outsourced recruitments) को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और उच्च न्यायालय में 8 तारीख को इस मामले पर सुनवाई होनी है। रोहित ठाकुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि न्यायालय सभी पक्षों को देखेगा। देशभर में आउटसोर्स भर्ती होती है, ऐसे में आउटसोर्स भर्ती को सिरे से खारिज करना गलत है। आउटसोर्स भर्ती में खामियों को दूर करके सुधार की आवश्यकता है।
संजू चौधरी