-
Advertisement
हिमाचल में एनटीटी भर्ती का रास्ता साफ, शिक्षा मंत्री ने कह दी बड़ी बात
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में एनटीटी भर्ती (NTT Recruitment)का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र से इस मुददे को चर्चा करने के बाद प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है कि एनसीटीई (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान और 2014 से पहले इन संस्थानों से जिस भी प्रशिक्षु ने एक साल का डिप्लोमा किया है वे भी एनटीटी भर्ती के लिए पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा काफी लंबे समय से चला है। दिल्ली में भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ इस मुददे पर खुलकर चर्चा हुई है। उस समय भी केंद्र के समक्ष ये अपील की गई थी कि प्रदेश में अधिकतर डिप्लोमा धारक ऐसे हैं जिनके पास एक साल का ही डिप्लोमा धारक है। ऐसे में एनटीटी भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।
शिक्षा मंत्री एक साल के डिप्लोमाधारकों (Diploma Holders)को ब्रिज कोर्स करवाने की बात भई कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि करीब 53 हजार स्कूली बच्चे इस समय प्री-प्राइमरी में एनरोल है और इन्हें जेबीटी शिक्षक ही पढ़ा रहे हैं। ऐसे में अब प्रदेश सरकार ने जल्द ही एनटीटी के पदों पर भर्तियों का प्रोसेस शुरू करेगी। जाहिर है इस संबंध में एनटीटी प्रशिक्षित अध्यापिका संघ कई बार प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंप चुकी है।
यह भी पढ़े:केंद्र से आया फरमान- नगर निगम अब हर साल बढ़ाएगा प्रॉपर्टी टैक्स की दरें