-
Advertisement
जयराम कैबिनेट बैठक से पहले शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बोल दी ये बड़ी बात
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थानों ( Educational Institutions)में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों को देखते हुए कैबिनेट( Cabinet) की 10 अगस्त को होने वाली बैठक में अहम निर्णय लिया जाएगा। यह बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ( Education Minister Govind Singh Thakur)ने कुल्लू में कही है। उन्होंने आज क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू दौरा किया , मरीजों का कुशल क्षेम भी जाना और अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए। मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना नियमों के साथ प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले गए थे लेकिन बीते दिनों बच्चो के संक्रमित होने के बाद स्कूलों के संचालन को लेकर अब 10 अगस्त को होने वाली कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा। अभिभावक चाहते हैं कि स्कूल खुले। उनकी मांग पर सरकार ने स्कूल खोले हैंष लेकिन कोरोना का मामला भी चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें: जयराम सरकार का फरमान, ‘मास्क नहीं तो मंदिर में दर्शन नहीं’
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से एक बार फिर कोरोना ( Corona)के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है,जो चिंता का विषय है लिहाजा सरकार कोरोना को रोकने के लिए हर उचित कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में स्कूल खुलने के बाद छात्रों और शिक्षकों के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं। लिहाजा 10 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में स्कूलों को लेकर सरकार एक बड़ा निर्णय करने जा रही है।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आगामी कैबिनेट में स्कूलों के संचालन को लेकर निर्णय के लिए विचार किया जाएगा सरकार का यह प्रयास रहेगा कि कोरोना के खतरे से छात्रों को किस तरह से बचाया जाए और बिना स्कूल बंद किए उनकी पढ़ाई भी जारी रखी जाए। जाहिर है रोहड़ू के पुजारली-4 स्थित वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में 9 छात्र पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा चंबा में भी कुछ मामले सामने आए हैं। हमीरपुर में भी कई शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में लोगों में चिंता है। अभी केवल 10वीं व 12 के छात्र ही स्कूल बुलाए गए हैं और 16 अगस्त के कॉलेज भी खुलेंगे।