-
Advertisement
मलेशिया भागने की फिराक में थे आठ जमाती, दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचे
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण जहां देश भर में लोग डरे हुए हैं वहीं, तब्लीगी जमात के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में एक मामले में मलेशिया से आए आठ जमाती देश से भागने की फिराक में थे, जिन्हें रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर दबोच लिया गया। पर्यटक वीजा पर आए विदेशी जमातियों का वीजा पहले ही रद्द किया जा चुका है। ये विदेशी मालिंदो एयर रिलीफ फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। जल्द ही इन्हें पुलिस को सौंपा जाएगा।
बता दें, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसमें से ज्यादातर मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए है। गौर हो, गृह मंत्रालय ने निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल विदेशी नगारिकों का पर्यटन वीजा रद्द कर दिया है। गृह मंत्रालय 960 विदेशी नागरिकों को ब्लैकलिस्ट में डालते हुए जमात से संबंधित गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उनका पर्यटन वीजा रद्द करन का ऐलान किया है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस और अन्य राज्यों के डीजीपी को निर्देश दिया है कि वे इन विदेशी नागरिकों के खिलाफ विदेशी एक्ट 1946 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई करें।