-
Advertisement
राशनकार्ड धारक अब 30 सितंबर तक करवा सकेंगे ई-केवाईसी सत्यापन
शिमला। हिमाचल प्रदेश पर आई प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) और अभी भी कई सड़कों के बंद होने से अपने राशन कार्ड का ई-केवायसी सत्यापन (E-KYC verification) नहीं करवा पाए उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। वे अब 30 सितंबर 2023 तक अपने राशन कार्ड का ई-केवायसी सत्यापन करवा सकते हैं।
राज्य के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने राशनकार्ड धारकों (Ration Card Holders) के लिए ई-केवाईसी सत्यापन की अवधि बढ़ा दी है। इससे पहले विभाग ने ई-केवाईसी सत्यापन के लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि तय की थी। विभाग ने यह भी कहा था कि निर्धारित अवधि के भीतर केवाईसी सत्यापन नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के राशनकार्ड बंद कर दिए जाएंगे और उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन का लाभ भी नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़े:आपदाग्रस्त परिवारों को बड़ी राहत: अगस्त का राशन सितंबर में भी उठा पाएंगे
कोई छूट न जाए
विभाग ने ई-केवायसी की तारीख इसलिए बढ़ाई है, ताकि कोई उपभोक्ता राशन लेने से वंचित न रहे। विभाग ने यह भी कहा कि है कि 30 सितंबर तक केवाईसी सत्यापन नहीं होने पर संबंधित उपभोक्ता का राशनकार्ड बंद कर दिया जाएगा। प्रदेश में 19 लाख से अधिक राशनकार्ड धारक हैं। आधार कार्ड और राशनकार्ड में दर्शाई उपभोक्ता की सूचना का आपस में मिलान करने के लिए ई-केवाईसी सत्यापन करवाया जा रहा है। पूर्व में प्रदेश में कई जगह जाली राशन कार्ड (Fake Ration Cards) भी सामने आए थे। इसलिए भी केवाईसी सत्यापन आवश्यक किया गया है।