-
Advertisement

सुंदरनगर की BSL नहर में कूदा बुजुर्ग, पुलिस ने शुरू की शव की तलाश
सुंदरनगर। बीएसएल नहर में एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने छलांग लगा दी। मामले की सूचना मिलने के बाद बीएसएल (BSL) थाना के एसएचओ प्रकाश चंद मिश्रा अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि ग्राम पंचायत बैहली के प्रधान द्वारा मुकाम मसोख के पास किसी व्यक्ति द्वारा नहर में छलांग (Jump) लगाने की सूचना थाना में दी गई। उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर एक साइकिल बरामद की। उसके साथ ही नहर के किनारे रगड़ के निशान पाए गए।
यह भी पढ़ें: कुमारसैन के कंडा संपर्क मार्ग पर हादसा, पति की मौत- पत्नी घायल
इसके उपरांत तफ्तीश के दौरान साइकिल के कैरियर पर एक रखे बैग की तलाशी के दौरान उसमें एक लेदर का पर्स में रखे हुए आधार कार्ड लाइसेंस और कुछ पैसों को मौजूद पाया गया। प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि लाइसेंस की वेरिफिकेशन के आधार पर नहर में छलांग लगाने वाले व्यक्ति की शिनाख्त नंद लाल पुत्र हुरमत सिंह निवासी गांव शुसन डाकघर चांबी के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की सूचना परिजनों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है और शव को रिकवर करने की कोशिश जारी है। मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।